ट्रक के धक्के से पत्नी की मौत, पति घायल

पेज तीन की लीड

रफ्तार का कहर
दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल में दंपती के परिजन, रिश्तेदार व समाजसेवियों का तांता लग गया
शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे दंपती
दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार
04 बजे सुबह में हुई दुर्घटना में गई महिला की जान
फोटो संख्या- 05 रविवार को दुर्घटना में जख्मी मृतका के पति को सदर अस्पताल में देखने पहुंचे अवध बिहारी चौधरी व अन्य।
पचरुखी। एक संवाददाता
सहायक सराय थाना क्षेत्र के सीवान-बसन्तपुर मुख्य मार्ग पर बड़कागांव बाजार के समीप रविवार की सुबह शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि पति को गम्भीर स्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुयी है। मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियांय गांव की अरमाला देवी थी। वहीं जख्मी गिट्टी छड़ का व्यवसाई राजेश यादव मृतका का पति है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सहायक थाना सराय के ही सहलौर गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर दंपती रविवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बड़का गांव बाजार के समीप सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। वहीं दुर्घटना में शामिल ट्रक का चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर आसानी से फरार हो गया। इधर स्थानीय लोगों की मदद से दंपती को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका पति इलाजरत है। वहीं घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल में दंपती के परिजन, रिश्तेदार व समाजसेवियों का तांता लग गया। सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
दुर्घटना के बाद घंटों तक घटनास्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश था। वहीं दूसरी तरफ परिजनों के साथ ही समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने दोषी ट्रक चालक की अविलम्ब गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की मांग की है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। इधर लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पिछले सप्ताह हुई सड़क दुर्घटना में शामिल एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ा होने के कारण ट्रक चालक की नजर एकाएक बाइक सवार दंपती पर पड़ी। इससे वह अपने गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया। फलस्वरूप दंपती ट्रक की चपेट में आ गये। वहीं स्थानीय लोग इस दुर्घटना के लिए प्रशासन को ही जिम्मेवार मान रहे हैं। लोगों का कहना था कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को अगर प्रशासन समय रहते हटवा लिया होता तो यह दुर्घटना होने से बच सकती थी।

अन्य समाचार