पंचदेवरी स्टेट बैंक के एटीएम में चिप लगाकर रुपए निकालने की कोशिश

पंचदेवरी। पंचदेवरी प्रखंड स्टेट बैंक एटीएम में बदमाशों की अपना चिप लगा रुपए निकालने की कोशिश नाकाम हो गई। बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह करीब 3:00 बजे बदमाश पांच छह की संख्या में स्टेट बैंक एटीएम के पास पहुंचे। एक-एक करके सभी एटीएम रूम में पहुंच गए। लगभग आधे घंटे तक स्क्रू ड्राइवर से एटीएम मशीन को बदमाशों ने खोला। उसके बाद अपना चिप लगाने की कोशिश करने लगे। इस बीच एटीएम में लगे सायरन बजने लगा। सायरन बजने की आवाज सुनकर सभी बदमाश फरार हो गए। इस बीच सायरन की तेज आवाज सुनकर एटीएम संचालक पंचदेवरी पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मद्धेशिया जगे तो देखा की एटीएम का दरवाजा खुला है। साथ ही एटीएम का डैशबोर्ड खुला पड़ा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर रात करीब 4:24 बजे कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद पता चला कि पांच छह की संख्या में बदमाश एटीएम में घुसे थे। कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की छानबीन की जा रही है।

अन्य समाचार