रघुनाथपुर में फिर कोरोना के 16 मरीज मिले

रघुनाथपुर। वैश्विक महामारी कोरोना इस बार गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा है। यहीं वजह है कि लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रघुनाथपुर में तो कोरोना का संक्रमण इतना बढ़ गया है कि पिछले चार दिनों से आंकड़ा दहाई के नीचे नहीं आ रहा है। शनिवार को 32 मामले कोरोना के मिले थे। जबकि रविवार को 16 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को संठी पंचायत में कोरोना के चार मरीज मिले। जबकि खाप धनौती और रघुनाथपुर बाजार में एक-एक और करसर में पंचायत में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं डमनपुरा में एक, राजपुर में दो, सुल्तानपुर में एक, आदमपुर में एक और मुरारपट्टी गांव में एक कोरोना का केस सामने आया है। इधर रघुनाथपुर बाजार के एक दुकानदार ने रविवार की सुबह खुद से ही अपनी दुकान बंद कर दी। प्रशासन सोमवार को उसे सील करने वाला था। बताते चलें कि दुकान के मालिक समेत उनके परिवार के छह लोग दो दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे। इधर संठी में कोरोना के मिले सभी तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यहां से हुई जांच में अब तक 80 से ऊपर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।

अन्य समाचार