Muzaffarpur: नेशनल हाईवे पर कोव‍िड क‍िट बनी कमाई का ज‍र‍िया, जानि‍ए कैसे हो रही जबरन वसूली

मुजफ्फरपुर (गायघाट), जासं। थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कुछ लोग वाहन लेकर नेशनल हाईवे पर रात 10 बजे से चार बजे तक जबरन लोगों को कोव‍िड कि‍ट या फर्जी पर्ची देकर 200 से लेकर 600 रुपये तक वसूली कर रहे हैं, व‍िरोध करने करने पर गाल‍ियां भी देते हैं। दो महीने से जारी यह मामला तब प्रकाश में आया जब अवैध वसूली करने वाले ने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी को रोक रुपये की मांग की। इतने में गाड़ी में बैठे अधिकारी के अंगरक्षकों ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया। फिर गायघाट पुलिस को सूचना देकर उसे सुपुर्द कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक सफेद रंग की स्कॉॢपयो से 10 लोग रात 10 बजे आते हैं। टोल प्लाजा से करीब दो सौ मीटर पश्चिम एवं पूर्व में हाथ में ट्रैफिक लाइट लेकर केवल बाहरी वाहन चालकों से एक पर्ची देकर दो सौ से लेकर पांच सौ तक वसूली करते हैं। फिर सुबह के चार बजते ही सभी स्कॉॢपयो से दरभंगा की ओर चले जाते हैं। उत्तरप्रदेश के एक ट्रक चालक उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि उसे रोककर कहा गया कि हम परिवहन विभाग से हैं। कोविड 19 बचाव हेतु सेफ्टी किट दे रहे हैं जिसकी कीमत 6 सौ रुपये है। केवल पर्ची लेने पर दो सौ रुपये देना होगा। जब हमने किट एवं पर्ची लेने से मना किया तो गालियां देने लगे।
टोल प्लाजा के जीएम महेश मिश्रा ने बताया कि उन लोगों के पास शायद कोई परमिशन लेटर है जिसकी जांच के लिए स्थानीय थाना को सूचना दी गई है। हालांकि, थानाध्यक्ष ने इस मामले में गिरफ्तारी से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वसूली करने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार