ग्लोकल अस्पताल को बनाया गया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जिले में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ग्लोकल अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है। अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सीके दास को सौंपी गई है। वह इस अस्पताल के चिकित्सीय नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। वहीं, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी क्यूम अंसारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
डीएम ने दोनों अधिकारी को ग्लोकल अस्पताल में इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। वहीं, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मरीजों के नमूना के जांच और उनके सिम्टम के अनुसार कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कराएं। डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि पर्याप्त संख्या में ग्लोकल डेडीकेटेड अस्पताल में चिकित्सक व पारा मेडिकल अस्पताल को तैनात करें।

अन्य समाचार