कहीं पटोरी के बाजारों में तो नहीं घूम रहे कोरोना संक्रमित

समस्तीपुर । पटोरी प्रखंड में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर अब 41 हो गई है। फिलहाल 33 लोग अभी भी सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे में 9 सक्रिय केस सामने आए हैं। इनमें ऐसे कई व्यक्ति सक्रिय पाए गए हैं। जिनमें संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं थे। ये ऐसे लोग थे जो अपने किसी संबंधी के साथ गए और यूं ही उनके साथ अपना टेस्ट करवाया। इनका रैंडम टेस्ट कराया गया था। ऐसी स्थिति में भी पॉजिटिव आने पर लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।लोगों को आशंका है कि जिनका टेस्ट नहीं हुआ उनमें से भी कई लोग पॉजिटिव हो सकते हैं जो खुलेआम बाजार और सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे हैं। जिन्होंने होम क्वारंटाइन अवधि पूरा कर लेने के बाद मुक्त होकर निकल रहे हैं, हो सकता है वे भी संक्रमित हों। क्षेत्र के आम लोगों को अभी आशंका है कि कहीं पटोरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेडिग की समस्या न खड़ी हो जाए। प्राप्त आंकड़े के अनुसार हसनपुर सूरत, तारा धमौन, चकसलेम, बहादुरपुर पटोरी, दरबा, इमनसराय, पटोरी बाजार आदि क्षेत्रों के अतिरिक्त संक्रमित होने वालों में एक बैंक के मैनेजर, कर्मी, विद्यालय संचालक, पुलिस कर्मी, चिकित्सक आदि भी शामिल हो गए हैं। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमिताभ रंजन से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन लगभग 180 लोगों का जांच सैंपल भेजा गया था। अधिकारी तथा आम लोगों का ऐसा मानना है कि यदि सामान्य लोगों की जांच कराई जाए तो आंकड़े में काफी अधिक की वृद्धि होगी। अब लोगों को आशंका है कि कहीं कोरोना संक्रमित खुलेआम बाजार में तो नहीं घूम रहे। ऐसी स्थिति में लोगों में भय का माहौल बन गया है। बावजूद इसके मास्क और शारीरिक दूरी का पालन लोग नहीं कर रहे। संयमित रहने वाले लोगों में भी कोरोना अब फैलने लगा है। इधर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद भी संक्रमित व्यक्ति के घर के लोग खुलेआम बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं। बिना सुरक्षा व्यवस्था के बाजार जाना और अधिक खतरनाक हो गया है।

अन्य समाचार