भोरे में बिना मास्क के तफरी कर रहे 23 लोगों का कटा चालान

भोरे। स्थानीय प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सीओ जितेंद्र कुमार सिंह और बीडीओ संजय कुमार राय कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंड के विभिन्न बाजारों में घूमकर लगातार मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं। जो लोग बिना मास्क के मिल रहे हैं,उनसे उठक-बैठक कराया जा रहा है। जुर्माना भी वसूला जा रहा है।इसके साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराने के लिए एक-एक मीटर पर गोला भी बनवाया जा रहा है। वहीं निर्धारित समय के बाद तक यदि कोई दुकान खुली मिली तो उसे सील भी किया जा रहा है। शनिवार को सीओ जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा थाने के गंगा मोड़,रामपुर,खरपकवां,लखरांव, तिवारी चकिया,महरादेउर, डूमर नरेन्द्र, इमीलिया,सिसई,ललाछापर, लामिचौर,गढ़ी माई स्थान,हुस्सेपुर और भोरे बाजार आदि में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से दर्जनों लोगों से जहां उठक- बैठक कराई गई। 23 लोगों से 1150 रुपया जुर्माना भी वसूला गया।बिना मास्क के दुकान खोलकर बैठे कई दुकानों को सील भी किया गया। सीओ ने दुकानदारों को बिना मास्क के दुकान में नहीं बैठने और बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने की हिदायत भी दी। इसके साथ ही माइकिंग करा कर भी लोगों को कोरोना के प्रति सचेत और जागरूक भी किया जा रहा है।

अन्य समाचार