जिले में 2082 लोगों ने लिया टीका

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जिले में रविवार को 49 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें 9800 लक्ष्य के बदले मात्र 2082 लोगों को ही टीका दिया गया। इसमें एक हेल्थ वर्करों ने पहले डोज का, वहीं तीन लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया। 43 फ्रंटलाइन ने पहले डोज का व 17 ने दूसरे डोज का टीका लिया। 45-59 वर्ष से अधिक उम्र के 1025 लोगों ने पहले डोज का व 41 लोगों को दूसरे डोज का टीका लिया। वहीं 730 बुजुर्ग ने पहले डोज का और 222 लोगों को दूसरे डोज सेंटरों पर दिया गया। डीआईओ डॉ एके पांडेय ने बताया कि 1799 लोगों ने पहला और 283 लोगों ने दूसरा डोज लिया।
कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए लोग टीकाकरण कराने से अब कतरा रहे हैं। लोगों ने बताया कि केंद्र पर अत्यधिक भीड़ है। वहां न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है और न ही मास्क सभी लोग पहने हैं। ऐसे में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेना खतरा से खाली नहीं है।

अन्य समाचार