पेज पांच की लीड में इनसेट

अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

रघुनाथपुर। प्रखंड के सभी गांवों में कोरोना महामारी के बीच आस्था का महापर्व छठ हुआ। चैत के महीने के इस व्रत में कार्तिक मास की अपेक्षा काफी कम भीड़ रही। चुकी इस महीने का छठ व्रत कम लोग ही करते हैं। कहा जाता है कि जिनकी मन्नते पूरी होतो है, वहीं इस व्रत को करते हैं। रविवार को छठ घाट पर पहुंचे व्रतियों के चेहरे का मास्क तो नहीं था, लेकिन एक परिवार के लोग एक ही छठ (सिरसोता) पर पूजा अर्चना की। मीरपुर, खुजवां, निखती, रघुनाथपुर, टारी, हरनाथपुर, राजपुर व नरहन आदि गांवों में व्रतियों के छठी मइया की पूजा-अर्चना की।

अन्य समाचार