अपराधियों से जब्त हथियारों की जांच की दी गई जिम्मेवारी

प्रचारी प्रवर कोटी के अफसरों की कमी की वजह से अपराधियों से जब्त हथियारों की जांच प्रभावित हो गयी है। इससे सुचारू बनाने के लिए मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास और मुंगेर के प्रचारी प्रवर को अन्य जिलों के हथियार की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। इसे लेकर डीजीपी के निर्देश पर आईजी मुख्यालय ने आदेश जारी किया है।

मुजफ्फरपुर के प्रचारी प्रवर विपिन नारायण शर्मा को मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, रेल मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, महेश प्रसाद सिंह को पूर्णियां के अलावा अररिया, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, रेल कटिहार, सहरसा, सुपौल, रामकांत प्रसाद को रोहतास, कैमुर, भोजपुर और बक्सर जिला में हथियार जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अशोक कुमार बैठा को मुंगेर के अलावा खगड़िया, भागलपुर, बांका, नवगछिया, रेल जमालपुर व जमूई की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य समाचार