निजी अस्पताल में हो रही कोरोना मरीजों की मौत पर प्रशासन गंभीर, होगी जांच

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

पिछले एक सप्ताह में लगातार निजी अस्पताल में हो रही कोरोना मरीजों की मौत की जांच होगी। निजी अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इलाज हो रहा है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। डीएम प्रणव कुमार ने सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी को निजी अस्पतालों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश पर जांच के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यी टीम बनाई गयी है। यह टीम इन अस्पताल का निरीक्षण करेगी।
टीम इस बात की जांच करेगी कि इलाजरत मरीज को कितने ऑक्सीजन व दवा की जरूरत है और उसकी ससमय आपूर्ति की जा रही है या नहीं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह शिकायत मिल रही है कि कुछ अस्पताल में फीस के लिए वेंटिलेटर पर भी मरीज को रख रहे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि इन निजी अस्पतालों में मरीज की हालत को खराब कर दिया जाता है। इसके बाद उन्हें अंतिम समय में एसकेएमसीएच भेजा जाता है। आखिर इतना पैसा लेकर इन मरीजों का निजी अस्पताल क्या इलाज कर रहे हैं, जब मरीज में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

अन्य समाचार