पहली रात ही शहर में दिखा नाइट कर्फ्यू सा नजारा

मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन की तैयारी में जुटा प्रशासन

शाम से ही सड़कों पर सक्रिय दिखी पुलिस, बढ़ेगी सख्ती
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद स्थानीय जिला प्रशासन नाइट कर्फ्यू की तैयारी में जुट गया है। आगे की रणनीति तैयार की जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार को जिला प्रशासन इसे अमली जामा पहना सकता है। दूसरी ओर रविवार की रात शहर में नाइट कर्फ्यू जैसा नजारा रहा। अधिकांश इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ था।
वहीं, पुलिस शाम सात बजे ही शहर में सक्रिय दिखी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश का शतप्रतिशत पालन होगा। वहीं जिन मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उन्हें चिह्नित कर उन मोहल्लों को फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा होटल व रेस्टूरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गई है। आयोजनों पर सख्ती रहेगी। शादी समारोह में 100 और श्रार्द्धकर्म में 25 लोगों की उपस्थति समिति की गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सजग है। सोमवार से इसका अनुपालन कराया जाएगा।

अन्य समाचार