Coronavirus in Bihar : 17 दिनों में 13 फीसदी कम हुआ रिकवरी रेट, 23 गुने बढ़े एक्टिव केस, डरा रहे हैं बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार

अनिकेत त्रिवेदी, पटना. कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में प्रतिदिन नये पॉजिटिवों की संख्या में हो रही भारी इजाफे के कारण रिकवरी रेट में काफी गिरावट आयी है, जबकि एक्टिव केस में बड़ी उछाल आयी है. पिछले 18 दिनों में रिकवरी रेट 13.02% कम हुआ है, जो अब तक का रिकॉर्ड है़

एक अप्रैल को राज्य में रिकवरी रेट 98.69% था, जो 18 अप्रैल को घट कर 85.67% हो गया. दूसरी ओर राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में 2244% यानी 23 गुनी से अधिक बढ़ोतरी हुई है. एक अप्रैल में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 1907 थी, जो 18 अप्रैल को बढ़ कर 44,700 हो गयी.
तीन से चार दिनों में दोगुने हो जा रही नये संक्रमितों की संख्या
राज्य में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गयी है. अप्रैल के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रतिदिन नये संक्रमितों की संख्या तीन से चार दिनों में दोगुनी हो जा रही है़ छह अप्रैल को कोरोना के 1080 नये मामले आये थे, जो नौ अप्रैल को बढ़ कर 2174 हो गये़ यानी केवल तीन दिनों में यह संख्या दोगुनी हो गयी़
इसके चार दिन बाद 13 अप्रैल को यह संख्या फिर लगभग दोगुनी हो गयी. उस दिन 4157 नये केस मिले थे. इसके बाद फिर 17 अप्रैल को 7870 नये संक्रमित मिले.
यह संख्या लगभग दोगुनी है.18 अप्रैल को तो दोगुनी से भी अधिक हो गयी. अगर ऐसे ही यह क्रम चलता रहा तो अप्रैल में ही प्रतिदिन नये संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार चला जायेगा़
Posted by Ashish Jha

अन्य समाचार