वीडियो कोंफ्रेसिग के जरिए दिव्यांगो को मिलने वाली योजना की गईं समीक्षा

संसू सिकटी (अररिया): दिव्यांगो को मिलने वाली योजनाओं से संबंधित राज्य सरकार की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान रविवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी समेत दिव्यांगजन समूह के पंचायत व प्रखंड स्तर के अध्यक्ष व सचिव शामिल रहे। दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के संचालन से संबंधित विडियो कॉन्फ्रेंसिग में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगो के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजना धरातल पर चला रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच कई तरह के लाभ से यदि दिव्यांग वंचित हैं तो उन्हें यथाशीघ्र लाभ उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम की जानकारी के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए पंचायत स्तर पर इनके समूह का गठन करने की आवश्यकता है। विभिन्न योजनाओं में सबसे पहले इन्हें प्राथमिकता की जरूरत है। कोरोना के दौरान जो लाभूक योजना के लाभ से वंचित हैं उसके निष्पादन पर बल दिया गया। वहीं प्रखंड स्तर पर गठित टीम के बाद पंचायत स्तर पर तैयार टीम की बात कही गईं। इस मौक़े पर बीपीआरओ कृष्णदेव सिंह, बीएसओ राज कुमार महतो, सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्र, सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक अशोक पासवान, कार्यपालक सहायक सौरभ सिंह, मो ताबीर आलम, पंकज कुमार मंडल सहित चयनित दिव्यांग टीम के कई सदस्य आदि उपस्थित थे। -----------------------------------बालिकाएं सम्मानित संसू, फारबिसगंज (अररिया): पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब, प्रोफेसर कॉलोनी, फारबिसगंज द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं रेशमा प्रवीण (प्लस टू ली एकेडमी, फारबिसगंज) एवं फरहत प्रवीण और नीतू कुमारी ( 2 भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय, फारबिसगंज की छात्रा) को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इन छात्राओं को प्रो सुधीर झा सागर, विनोद कुमार तिवारी और मोहम्मद अनवर राय के हाथों पाठ्य सामग्री आदि प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया।

बाहर से लोगों के आने का सिलसिला आरंभ यह भी पढ़ें
इस अवसर पर इकरा कोचिग सेंटर, फारबिसगंज के निदेशक शफी अफजल सहित विनोद शर्मा, वीणा देवी, सवानी खातून, नसरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार