दुग्ध उत्पादकों को मिलेगी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मुजफ्फरपुर की ओर से लीन प्रोत्साहन के मद में 21 अप्रैल से दूध उत्पादकों को उनके दूध मूल्य के अलावे तीन रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा । यह जानकारी देते तिमुल के प्रबंध निदेशक एचएन सिंह ने कहा कि पशु आहार पर पूर्व से दी जा रही प्रोत्साहन के अलावा एक रुपये प्रति किलो की दर में कमी की गई है। 50 किलो का पशु आहार का बैग 1050 रुपये मात्र में तिमुर संघ की ओर आपूर्ति की जाएगी। प्रोत्साहन योजना से संघ से जुड़े सात जिले सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बेतिया एवं गोपालगंज के दूध उत्पादक लाभान्वित होंगे। सभी उत्पादक गण सुधा दान क्रय कर अपने पशुओं को संतुलित आहार देकर अधिकतम दुग्ध प्राप्त करें।

अन्य समाचार