अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 59 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, 19 अप्रैल अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 महामारी के कुल मरीज बढ़कर 5,390 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 64 है।
संक्रमण के नए मामलों में से 41 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए और हवाई अड्डे पर जांच के दौरान 18 नए मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में 126 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 125 मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। एक अन्य मरीज उत्तर एवं मध्य निकोबार जिले में है।
उन्होंने बताया कि 54 और मरीजों के ठीक हो जाने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,200 हो गई है।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 65,000 से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टीका लग चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

अन्य समाचार