पूर्व मुखिया से रंगदारी की रकम लेने आए दो पकड़ाए

पेज तीन के लिए

कार्रवाई
मोबाइल फोन व एक अपाची बाइक जब्त की गई
दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है
सीवान। निज प्रतिनिधि
धनौती ओपी क्षेत्र के एक पूर्व मुखिया से रंगदारी की मांग के बाद रकम लेने आए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में दो अन्य शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठाकुर पचलखी निवासी पूर्व मुखिया अमरनाथ कुशवाहा का मोबाइल कुछ दिन पहले चोरी कर लिया गया था। इसी मोबाइल से उनके दूसरे नंबर पर ब बदमाशों ने फोन कर उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर दी। इधर पूर्व मुखिया ने रंगदारी मांगने की घटना की जानकारी पुलिस को दी। तय समय व स्थान के अनुसार हथुआ पेट्रोल पंप के पास बदमाशों को रुपये देना था। इधर जैसे ही बदमाश रंगदारी की रकम लेने पेट्रोल पंप पहुंचे, पहले से ही पकड़ने की फिराक में रही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी गयी मोबाइल फोन व एक अपाची बाइक जब्त की गयी है। दोनों बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी गणेश पांडे के पुत्र अशोक पांडेय व शारदा यादव का पुत्र रामानंद यादव है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। धनौती ओपी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार व प्रभारी आसूचना शाखा एवं सशस्त्र बल उपेंद्र सिंह गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के प्रमुख पदाधिकारी थे।

अन्य समाचार