सारण में कोरोना पॉजिटिव 45 मरीज मिले, संख्या पहंुची 1832

आइसोलेशन वार्ड में 80 करोना पॉजिटिव मरीज भर्ती

हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में कोरोना वायरस एक्सप्रेस की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। ऐसी संभावना है कि 2 से 3 दिन में 2000 के आंकड़े पार कर जाएंगे । सोमवार को 45 पॉजिटिव मरीज मिले हैं । रोजाना शाम होते-होते इसके आंकड़े पांच गुना ज्यादा हो जा रहे हैं। स्वास्थ्य प्रशासन और जिला प्रशासन का कोई ऐसा दिन नहीं है कि अब मरीज तीन सौ पार नहीं मिल रहे हैं। पिछले तीन सप्ताह में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन की पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें कि कोई ऐसा दिन नहीं है जो शहरी क्षेत्र में कोरोन ावायरस मरीज भारी संख्या में नहीं मिल रहे हैं। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 390 से अधिक हो गई है। कोविड-19 वायरस के रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका नजरअंदाज लोग कर रहे हैं यही कारण है कि जिले में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है एक दूसरे में, इस पर हम सभी को भी ध्यान देना होगा। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1895 हो गई है। जिला स्वास्थ समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 108 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है लेकिन सरकार के नए गाइडलाइन के मुताबिक अब कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे माइक्त्रो कंटेनमेंट जोन अब नहीं बनेंगे। जिले में 1732 लोग होम आइसोलेशन में है। आइसोलेशन वार्ड में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला शहरी क्षेत्र रहने वाली बताई जाती है।

अन्य समाचार