हरदिया चंवर में लगी आग में किसान झुलसा, 50 बीघे का गेहूं जला

हरदिया चंवर में लगी आग में किसान झुलसा, 50 बीघे का गेहूं जला

दरिहरा सरैया गांव के पास अचानक आग लगी
तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी
दरियापुर। एक संवाददाता
जिले के चर्चित हरदिया चंवर में दरिहरा सरैया गांव के पास आग लग जाने के कारण एक किसान झुलस गया जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 50 बीघे से अधिक में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग बुझाने के दौरान 35 वर्षीय किसान फाल्गु महतो बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर में गेहूं की फसल को आग से जलते हुए लोगों ने देखा। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इसकी सूचना स्थानीय समाजसेवी राकेश सिंह को मिली। उन्होंने तुरंत स्थानीय सांसद रुडी से बात की। इसके बाद सांसद रुडी की पहल पर जिला प्रशासन ने स्थानीय रेल पहिया कारखाने, सोनपुर व दिघवारा से एक एक दमकल थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और क्षति का जायजा लिया। इस अग्निकांड में कृष्णा राय, कौशल सिंह, मुसाफिर राय, राजबली सिंह, सिंह सहित दो दर्जन से अधिक किसानों की फसलें जल गईं। आग लगने के कारणों का पता अभी नही चल सका है।
समाजसेवी व लोगों के प्रयास से कम हुई क्षति
हरदिया चंवर करीब 5 सौ एकड़ में फैला हुआ है। इस चंवर में करीब 25 प्रतिशत ही कटनी अभी हो पाई है। लोगों का कहना है कि पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य व स्थानीय समाजसेवी राकेश सिंह पहल नही करते तो पूरे चंवर की फसल ही अग्निकांड की भेंट चढ़ जाती। आग बुझाने में तेज पछुआ हवा होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। कई किसान बुझाने के दौरान आग से झुलस जाते लेकिन उन्होंने जल्द पहल की और संसद को इसकी जानकारी दी। बुरी तरह से झुलसे फाल्गु महतो को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजवाया। इस कारण कम क्षति हुई और घायल का समय पर इलाज भी शुरू हो सका।

अन्य समाचार