होम आइसोलेशन में रह रहे गंभीर मरीजों से लें फीडबैक : सीएस

होम आइसोलेशन में रह रहे गंभीर मरीजों से लें फीडबैक : सीएस

कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण व दिये आवश्यक निर्देश
डीएचएस में बनाए गए हेल्पलाइन का नंबर है 980 3456607
हमारे संवाददाता
छपरा। होम आइसोलेशन में रह रहे गंभीर मरीजों व अन्य किसी भी तरह के शारीरिक तकलीफ से परेशान मरीजों की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी सीएस को दें। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सोमवार को डीएचएस में बनाए गए कोरोनावायरस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करते हुए कर्मियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई गंभीर मरीज की सूचना मिलती है तो तत्काल कर्मी उन्हें बताएं ताकि समय रहते मरीज के घर तक एंबुलेंस भेज कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति में बनाए गए कंट्रोल रूम में 12 कर्मी शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा है कि गंभीर मरीज के परिजन तत्काल जो हेल्पलाइन बनाए गए हैं 980 34 56607 - उक्त नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दें । उन्होंने पल-पल का अपडेट देने का भी कर्मियों को निर्देश दिया। मालूम हो कि इसके पहले भी डीडीसी अमित कुमार ने भी घंटों बैठकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का हाल-चाल भी पूछा और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी । इस मौके पर डीपीएम अरविंद कुमार , डीपीसी रमेश चंद्र, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

अन्य समाचार