जेपी विवि: पीजी,एमबीए व बीटेक की परीक्षा स्थगित

जेपी विवि: पीजी,एमबीए व बीटेक की परीक्षा स्थगित

सीएम की घोषणा के बाद विवि प्रशासन ने लिया निर्णय
हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद रविवार की देर रात जारी हुई अधिसूचना
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पीजी थर्ड सेमेस्टर समेत एमबीए व बीटेक की परीक्षा स्थगित हो गयी। परीक्षा नियंत्रक ने इसकी सूचना सम्बंधित विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को भेज दिया है। विवि के साइंस ब्लॉक में पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2017-19 की परीक्षा 17 से ही शुरू हुई थी। सिर्फ एक दिन ही परीक्षा संचालित हुई और स्थगित कर दी गयी। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और विवि के प्रतिकुलपति समेत आधा दर्जन की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद भी विवि प्रशासन परीक्षा आयोजित करने की अपनी जिद पर अड़ा रहा। सेनेटाइजेशन के बाद पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा हुई। 19 से 28 अप्रैल के बीच निर्धारित बीटेक फोर्थ सेमेस्टर व एमबीएम फोर्थ सेमेस्टर की विशेष परीक्षा को भी अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं परीक्षा स्थगित किये जाने के निर्णय के बाद छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। आरएसए के संरक्षक मनीष पांडेय मिंटू व विवेक कुमार विजय ने बताया कि पहले दिन परीक्षा देने आये छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक कोरोना से काफी डरे हुए थे। उनके द्वारा भी परीक्षा टालने की मांग की जा रही थी। जब राज्य सरकार ने निर्णय लिया तब जाकर विवि प्रशासन की आंख खुली। मालूम हो कि थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक निर्धारित थी। जिसमें छपरा, सीवान व गोपालगंज के करीब 12 सौ परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। सभी परीक्षार्थियों का केंद्र विवि कैम्पस स्थित साइंस ब्लॉक में बनाया गया था।
हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रात 11 बजे जारी हुआ परीक्षा स्थगित करने का आदेश
शोध विद्यार्थी संगठन और पीजी शिक्षक संघ की मांग को भी ठुकराते हुए परीक्षा शुरू हुई लेकिन राज्य सरकार द्वारा विवि व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित किये जाने का निर्देश आने के बाद परीक्षा स्थगित होने की पूरी संभावना बन गयी। लेकिन देर शाम सीएम के प्रेस कांफ्रेंस में परीक्षा स्थगित करने की घोषणा के बाद भी विवि प्रशासन विभागीय आदेश का इंतजार करते रहा मानो सीएम के आदेश की समीक्षा करनी हो। पत्रकारों ने भी जब रविवार की शाम जेपीयू के पीआरओ से सीएम की घोषणा का हवाला देकर पीजी परीक्षा के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने सीधे पल्ला झाड़ते हुए वीसी से बात करने की सलाह दी। वीसी तो पहले नेटवर्क से बाहर थे, फिर देर रात पत्रकारों को बताया कि मौखिक कुछ नहीं, सोमवार की सुबह परीक्षा मंडल की बैठक में ही कुछ सम्भव है। वीसी ने कहा कि 2018 की परीक्षा अभी तक लंबित है, यह गम्भीर विषय है। पत्रकार ने जब सवाल किया कि सत्र लंबित रहना कोरोना से भी गम्भीर है क्या तो उन्होंने कहा नही-जान है तो जहान है। अंतत: देर रात 11 बजे परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी किया गया।

अन्य समाचार