कोरोना संक्रमण से लापरवाह हो गए हैं लोग

नब्बे प्रतिशत लोग बिना मास्क के घूमते हैं।

रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
फोटो नंबर 19 एआरआर 18
संसू.रानीगंज(अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रति लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं। नब्बे प्रतिशत लोग बिना मास्क पहने घूमते नजर आ रहे हैं। जबकि कोरोना का संक्रमण इस बार काफी तेजी से फैल रहा है। बिना मास्क पहने, बिना शारीरिक दूरी बनाए बेधड़क लोग घूम फिर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बिना मास्क पहने, बिना शारिरिक दूरियों के नियम का पालन किये ही लोग सरकारी कार्यालय, थाना, बैंक आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी बे़खौ़फ घूम रहे हैं। जबकि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण ने तेजी से पांव पसार दिया है। प्रखंड क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन स्थानों को कंटेनमेंट जोन बना कर घेराबंदी की गई है। रानीगंज के लोगों को अगर कोरोना संक्रमण अपने चपेट में ले लिया तो भगवान ही बचा सकता है क्योंकि रानीगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है तो मरीज का क्या हश्र होगा वह तो भगवान ही जाने। रानीगंज रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन के अलावा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक रोहित कुमार व अरविद कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव ही उपाय है। कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बिना जरूरत के लोग घर से बाहर नहीं निकलें। साथ ही हाथ को बार बार साबुन से धोएं। लोगों से कम से कम दो गज की दूरी हटकर ही बात करें। कोरोना संक्रमण की कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
फारबिसगंज से छात्र लापता, स्वजनों ने थाना में दिया आवेदन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार