पंचदेवरी व भोरे में अगलगी में फसल सहित आठ घर जले

पंचदेवरी। भोरे। पंचदेवरी प्रखंड के गोपालपुर गांव में आग लगने से दो घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र की गौरा पंचायत के झिलवनिया गांव के खेत में किसी ने गेहूं की डंठल जलाने के लिए आग जलाई थी। तेज पछुआ हवा के कारण बड़ी आग कि चिंगारी पंचदेवरी प्रखंड के गोपालपुर गांव तक पहुंच गई। गोपालपुर गांव निवासी शिवनंदन साह के गेहूं के दो सौ बोझे जल कर राख हो गए। चातुरी कमकर के खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। वहीं लक्ष्मण राम, गोरख राम का घर जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखे सभी सामान कुछ ही देर में जलकर भष्म हो गए। मौके पर पहुंचे पूर्व प्रमुख एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना एवं जन सहयोग से कुछ जरूरी चीजें पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराई। भोरे थाने के कोरेया दीक्षित गांव में सोमवार की देर रात अचानक लगी आग से छह आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात कोरेया दीक्षित गांव की दलित बस्ती में राम कृपाल राजभर की आवासीय झोपड़ी में अचानक आग लग गई। ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते छह दलितों के घर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में जिन लोगों की आवासीय झोपड़ियां जली हैं, उनमें अमर बैठा, रामकृपाल राजभर, रामप्रीत राजभर,धन्नजय राजभर, गुलाबी देवी,चंदेश्वर बैठा,सचितानंद राजभर,गामा बैठा, लालबिहारी राजभर आदि शामिल हैं। बताया जाता है कि रामकृपाल राजभर के एक पुत्र और एक पुत्री की शादी जून महीने में होने वाली है इसके लिए उन्होंने काफी कुछ तैयारी कर ली थी इस अगलगी में उनके घर का सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है अगलगी की सूचना पर पहुंचे मुखिया आकांक्षा देवी के पति सुभाष प्रसाद ने पीड़ितों के बीच आवश्यक सामान उपलब्ध कराए।

अन्य समाचार