सीवान निवासी एक शिक्षक सहित दो की कोरोना से हुई मौत

थावे। स्थानीय प्रखंड में कोरोना संक्रमण से एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जगमलवा मकतब में कार्यरत शिक्षक सीवान जिले के बड़हरिया थाने के रोहड़ा गांव निवासी नसीरुद्दीन की मौत कोरोना से पटना में हो गई। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि शिक्षक एक सप्ताह पहले अपने स्कूल में पढ़ाने आए थे। उसी समय उन्होंने अपने सहयोगी शिक्षक से बताया था कि उनकी तबीयत खराब है। बाद में सीवान में जांच कराने के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर चार दिन पूर्व पटना एम्स में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी तरफ एकडेरवा पंचायत के बगहा सैदा गांव निवासी शहरेयार अहमद की मौत सदर अस्पताल में मौत हो गई। वह कोरोना से संक्रमित था। इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने की है। मौत की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है । शिक्षक की मौत पर प्राथमिक मकतब बगहां सैदा के शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यपक रामभजु राम,संजीत साहू, संतोष प्रसाद, नौसबा तबस्सुम, रौनक जहां, इंद्रावती देवी, नीलम देवी, रूबी खातून, क़ुर्रतुलऐन हैदर आदि ने शोक व्यक्त की।

अन्य समाचार