दिव्यांग छात्र के बचत खाता से हो गया लाखों का ट्रांजेक्शन

पूर्णिया। मधुबनी बाजार स्थित एसबीआई के बचत खाता से करोड़ों रुपये ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया है। केनगर के गोआसी निवासी खाताधारक राजू कुमार यादव के बचत खाता 34215130988 से लाखों रुपये ट्रांजेक्शन होने के बाद खाता से जमा और निकासी पर रोक लगा दी गई है। बिना जानकारी के खाता से लाखों ट्रांजेक्शन होने पर खाताधारक ने चिता जताई है तथा कहा है कि आखिर यह कैसे हुआ इसकी जांच जरूरी है। इस संबंध में खाताधारक ने मधुबनी टीओपी थाना और बैंक में आवेदन देकर मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। दिव्यांग छात्र राजू कुमार यादव ने बताया कि 2014 में उसने मधुबनी बाजार स्थित एसबीआई में अपना बचत खाता खुलवाया था। बताया कि जमा निकासी के क्रम में नवंबर 2020 में उसका पासबुक भर गया। बैंक अधिकारी को नया पासबुक देने के लिए कहा गया तो पासबुक नहीं होने की बात कही। इस बीच उसके खाते से कई बार ट्रांजेक्शन हुआ। खाताधारक ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को उसके खाता में 25,800 रुपये जमा और निकासी का मोबाइल नंबर पर मैसेज आया। इसके कुछ दिन बाद जब वह खाता से 500 रुपये निकालने एटीएम गया तो रुपया नहीं निकला। उसके खाता में सरकार की ओर से दी जाने वाली दिव्यांग की पेंशन राशि आती थी। लेकिन अधिक ट्रांजेक्शन होने के कारण बैंक द्वारा उसके खाता से जमा एवं निकासी पर रोक लगा दिया गया था। जब बैंक अधिकारी को शिकायत करने पहुंचा तो बताया गया कि उसका खाता राजस्थान ट्रांसफर हो गया है। हालांकि उसके खाता में 99,99,120 रुपये जमा दिखा रहा है। उसने इस संबंध में पीड़ित खाताधारक ने सोमवार को एसपी, मधुबनी टीओपी थाना एवं बैंक में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार