मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से महिला व सामान्य वर्ग के युवक भी होंगे लाभान्वित

सरकार उद्योग लगाने के लिए 10 लाख तक की सहायता देगी

महज एक प्रतिशत ब्याज के साथ 84 किस्तों में लौटाना होगा।
एक संवाददाता
छपरा। महिला व सामान्य वर्ग के युवकों के लिए अच्छी खुशखबरी है। अब वे भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जल्द ही लाभान्वित होंगे। साल 2018 में इस योजना की शुरुआत की गई। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले एससी- एसटी समुदाय के युवाओं को इसका लाभ दिया गया। इसके बाद इबीसी के युवा लाभान्वित हुए। अब इस योजना का लाभ सरकार द्वारा महिला व सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य कैबिनेट की बैठक में महिला व युवा उद्यमी योजनाओं को स्वीकृति दे दी। महिला, सामान्य व पिछड़े वर्ग के युवा को भी सरकार उद्योग लगाने के लिए 10 लाख तक की सहायता देगी, जिनमें पांच लाख रुपये अनुदान शामिल है। इन वर्ग के युवाओं को महज एक प्रतिशत ब्याज के साथ 84 किस्तों में लौटाना होगा। एससी- एसटी और इसीसी की तर्ज पर महिलाओं को यह राशि बिना ब्याज लौटानी है। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाओं के लिए अलग- अलग राशि को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। बिजली, पंखा, एस्टेबलाइजर, कशीदाकारी, अगरबत्ती, मच्छरदानी, रेडिमेड गारमेंट्स, सतू- बेसन फ्लावर मिल सेनेटरी पैड समेत 102 निर्माण क्षेत्र इकाईयों पर उद्योग स्थापित किया जा सकता है। आवेदन में जीएसटी, चालू खाता, आधार कार्ड, पैन, जाति, आवासीय स्कैन कर समिट करने होगें सत्यापन के समय मूल कागजात दिखाने पडेंगे। जिला उद्योग महाप्रबंधक रमन जी प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में मील का पत्थर साबित हो रही है। महिला ओबीसी और सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए विभाग की ओर से सर्कुलर प्राप्त होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो जाएगा।

अन्य समाचार