जेपी विवि : अब एक जून से होगी पीजी थर्ड सेमेस्टर की स्थगित परीक्षा

जेपी विवि प्रशासन ने जारी किया परीक्षा का संशोधित शेड्यूल

एमबीए की चार और बीटेक का भी एक जून से परीक्षा कार्यक्रम तय
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित हुई है परीक्षा
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पीजी थर्ड सेमेस्टर व एमबीए और बीटेक की स्थगित हुई विशेष परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब पीजी व बीटेक की परीक्षा एक जून से जबकि एमबीए की चार जून से ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को सम्बंधित पीजी हेड व प्राचार्यों को भेज दिया है। पीजी की परीक्षा दो पालियों में जबकि एमबीए व बीटेक की एक ही सीटिंग में ली जाएगी। मालूम हो कि पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2017-19 की परीक्षा 17 अप्रैल से कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुई। एक दिन की परीक्षा ली जा चुकी है लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गयी है। पीजी की थर्ड सेमेस्टर परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत संचालित सभी पीजी कॉलेजों व जेपीयू पीजी विभागों के सभी 17 विषयों में नामांकित कुल 1261 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रमंडल के सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय स्थित साइंस ब्लॉक के भवन में बनाया गया है। केंद्र में प्रवेश के पूर्व छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। केंद्र पर सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ एक मेडिकल टीम भी अलर्ट रहने की बात कही गयी है। सैद्धान्तिक पत्रों की परीक्षा पूरी होते ही 8 जून से प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन भी सम्बंधित कॉलेजों अथवा पीजी विभागों में आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो फारूक अली ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराये जाने को लेकर परीक्षा विभाग व केंद्राधीक्षक को निर्देशित भी किया है।
चार ग्रुप के अंतर्गत दो पालियों में होगी परीक्षा
थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली जायेगी। सभी विषयों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में गणित, अंग्रेजी, कॉमर्स व दर्शनशास्त्र, ग्रुप बी में हिंदी, बॉटनी, उर्दू, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व इतिहास, ग्रुप सी में मनोविज्ञान, केमेस्ट्री, भूगोल व होम साइंस तथा ग्रुप डी में जूलॉजी व भौतिकी शामिल है। कुल 1261 परीक्षार्थियों में ग्रुप ए में 316, ग्रुप बी में 335, ग्रुप सी में 319 व ग्रुप डी में 291 परीक्षार्थी शामिल हैं

अन्य समाचार