श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते बिहार पहुंच रहे हैं प्रवासी

जांच

रेड जोन से आने वाले लोगों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
बिहार की सीमा में अधिकारियों के निगरानी में जांच
गुठनी। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट से लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। इस दौरान वह यूपी के मेहरौना चेकपोस्ट से बिहार की सीमा में प्रवेश करते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग दिल्ली, मुंबई, पुणे, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, नासिक से अपने घर आ रहे हैं। इस दौरान यूपी के मेहरौना चेकपोस्ट और श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर मौजूद अधिकारियों की निगरानी में उनका डिटेल्स, मोबाइल नम्बर, आने का पता और उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली जा रही है। दोनों तरफ मौजूद मेडिकल टीम पूरी जानकारी देने के बाद सीमा में घुसने की इजाजत दे रही है। यूपी से श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते गुठनी थाना क्षेत्र से कई जिलों में जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे रेड जोन से आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के फैलने की संभावना को लेकर बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ शम्भू नाथ राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एमओ डॉ. शब्बीर अख्तर व हेल्थ मैनेजर जितेंद्र सिंह पूरी तरह सजग दिखे। उनका कहना था कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में बने रेड जोन से आने वाले लोगों की एनटीजन किट और आरटीपीएसआर से जांच की जा रही है। जिसमें बुधवार को 43 लोगों की जांच रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं।
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ धीरज कुमार दुबे का कहना है कि प्रशासन टीकाकरण और टेस्टिंग को लेकर पूरी तरह सजग है। बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल लिया जा रहा है।

अन्य समाचार