कोरोना संक्रमित किशोर आइसोलेशन वार्ड पहुंचे, कई को होम आइसोलेशन में रखा गया

एसपी ने संबंधित थाने को निगरानी रखने का दिया निर्देश

38 किशोर हो गए थे कोरोना वायरस पॉजिटिव
हमारे संवाददाता
छपरा । छपरा सदर अस्पताल कैंपस में स्थित जीएनएम स्कूल के आइसोलेशन वार्ड से निकले रिमांड होम के 19 संक्रमित किशोरों में से कुछ आइसोलेशन वार्ड लौट गए तो कुछ को होम आइसोलेशन में रखा गया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जो होम आइसोलेशन में हैं उन पर संबंधित थाने में निगरानी रखी जा रही है। वह पुन: स्वस्थ होकर रिमांड होम में आ जाएंगे। परिवार के सदस्य उन्हें लेकर आ जाएंगे। जानकारी हो कि मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा दे कर 19 पॉजिटिव किशोर छपरा सदर अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गए। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य महकमे व जिला प्रशासन में खलबली मच गई। घटना की सूचना जैसे ही मिली एसपी संतोष कुमार और संबंधित विभाग के आला अधिकारी आइसोलेशन वार्ड पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गये थे। चार दिन पहले स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा रिमांड होम में किशोरों की कोविड-19 की जांच कराई थी। जांच के दौरान 38 किशोर पॉजिटिव पाए गए थे। पुलिस प्रशासन ने संबंधित विभाग की ओर से सभी को जीएनएम स्कूल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया था। आइसोलेशन वार्ड में महिला और पुरुष पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी तैनात किया गया है ।

अन्य समाचार