अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

परसा, नगरा व दरियापुर में हुए हादसे में गयीजान

एचएच-शीतलपुर-सिवान पथ पर बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत
परसा/ नगरा। एक संवाददाता
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गयी। एचएच-73 शीतलपुर-सीवान पथ पर सगुनी नहर के समीप बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक परसा नगर पंचायत के मस्तिचक निवासी स्व कृष्णानंद शुक्ला का 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार बताया गया है। घटना उस दौरान हुई जब युवक बुधवार को अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपने किसी संबंधी के यहां पानापुर में जनेऊ समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी सगुनी नहर के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात बोलेरो चालक ने ठोकर मार दी और भाग निकला। घटनास्थल पर ही मिथिलेश की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसके मित्र सुजीत को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को बरामद किया। इस संबंध में मृतक के भाई नवल किशोर शुक्ला के बयान पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैं।
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रौजा गांव के समीप बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग व समाज सेवी इरशाद कुरेशी की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में युवक को भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उक्त युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव के नेयामुल हक का 17 वर्षीय पुत्र फरहान खान बताया जाता है । युवक अपने ममहर नगरा साइकिल से आ रहा था। तभी जलालपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उधर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगरा ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार उक्त चालक पटना जिले के गौरीचक थाना के उदयपुर के जय दास का पुत्र सजन कुमार बताया जाता है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन व सगे सम्बंधियों का रो-रोकर बुराहाल हो गया।

अन्य समाचार