वृद्ध किसान हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित ने नहीं खोली जुबान

लखीसराय। वृद्ध किसान शिव यादव हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार आरोपित ने घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के सामने अपनी जुबान नहीं खोली। कबैया थाना की पुलिस पूछताछ कर थक गई मगर उसने अपना नाम-पता नहीं बताया। इस मामले में मृतक की पुत्रवधू संजू देवी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें बिना नाम-पता के गिरफ्तार युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। संजू देवी ने दर्ज केस में कहा है कि साजिश के तहत उसके ससुर की हत्या कराई गई है। हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है इस संबंध में घर वालों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। दर्ज केस के अनुसार मंगलवार को संजू देवी अपने पुत्र धीरज के साथ बिलोरी से खाना लेकर अपने ससुर के पास आ रही थी। दिन के करीब सवा दस बजे जब वह मंडल कारा लखीसराय से सटे उत्तर दिशा में सड़क किनारे बने मकान के नजदीक पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति उसके ससुर को खींचकर घर के बाहर गड्ढे में धान के पुआल से ढक रहा है। जब संजू देवी और उसका बेटा धीरज दौड़ते हुए घर के पास पहुंचा तो उक्त युवक शव को छोड़कर मकान के एक कमरे में छिप कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बाद में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। कबैया थाना में काफी पूछताछ में आरोपित खामोश होकर बैठा रहा। उसने पुलिस के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया। काफी संख्या में बिलोरी गांव से भी लोग थाना आकर उक्त युवक की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार