महानवमी के दिन श्रद्धालुओं ने किया हवन पूजा

किशनगंज। स्थानीय सताल रोड स्थित चैती दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में नवरात्र के नौवें दिन श्रद्धालुओं ने मां के नवमें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजन अर्चना कर हवन किया। हवन के दौरान श्रद्धालुओं ने सुख शांति व कोरोना संक्रमण के खत्म होने की कामना की। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओ में आज विशेष उत्साह देखा गया। अलस्सुबह से ही भक्तजन मां दुर्गा की पूजा अर्चना हेतु पूजन सामग्री लेकर मां के दरबार में पहुंच कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किए एवं मंदिर परिसर में चल रहे हवन कुंड के समीप पहुंच कर हवन में शामिल हुए। इस दौरान महिला व बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। कहा जाता है कि नवरात्रि में नवमें दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में पूजा-पाठ पूरे विधि विधान के साथ करने वाले उपासक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। कहा जाता है कि अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, और वशित्व नामक आठ सिद्धियां है। ये आठों सिद्धियां मां सिद्धिदात्री की पूजा और कृपा से प्राप्त की जा सकती हैं। महानवमी के दिन श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन और उनके चरण धोकर उन्हें माता का प्रसाद हलवा, पूड़ी और उबले हुए चने खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजा कमेटी के सदस्यों ने संक्रमण से बचाव को लेकर श्रद्धालुओं से प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए पूजा अर्चना करने की अपील करते रहे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार