लापता बालक की हत्या से सदमे में लोग

अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के धनगामा गांव में बधार जाने के दौरान लापता बालक करण कुमार का शव मंगलवार को धनगामा- मजलिसपुर बधार स्थित धूम के पूरब मकई के खेत में मिलने के बाद से स्वजनों सहित प्रबुद्धजन सदमें में हैं। लोगों की जुबान पर बस एक ही बात है कि उस दस वर्षीय बालक से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है, कि इस तरह निर्मम हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया गया। ऐसे क्रूर हत्यारे को तनिक भी बालक पर दया नहीं आयी। इस संबंध में पूर्व मुखिया राजेश मौआर, पैक्स अध्यक्ष हजारी प्रसाद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता मो. अबुजार आलम ने दस वर्षीय बालक की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर हत्या के पीछे कुछ न कुछ कारण अवश्य होता है। बालक का शव सड़ा-गला स्थिति में बरामद किया गया। जिसके कपड़ों से स्वजनों द्वारा शिनाख्त की गयी। उस बालक ने किसी का क्या बिगाड़ा, जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह कोई विकृत मानसिकता वाले हत्यारे से ही संभव है। उक्त सबों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से शीघ्र हत्या के रहस्य से पर्दा उठाने व हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि शीघ्र मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। घटना में संलिप्त हत्यारे शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


गौरतलब हो कि पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत धनगामा गांव के संतोष कुमार मंडल का दस वर्षीय पुत्र बीते 12 अप्रैल को घर से बधार की ओर निकला था। तत्पश्चात वह लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर पिता द्वारा पलासी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार