सासामूसा में अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वाला एक दुकानदार गिरफ्तार

थावे।पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने कुचायकोट थाने के सासामूसा बाजार में छापेमारी कर ई-टिकट बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदार कुचायकोट थाने के रामपुर दाउद गांव का राजन कुमार बताया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सासामूसा बाजार स्थित में राजन इंटरप्राइजेज एंड वीडियोग्राफी में ई-टिकट अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इसके बाद छापेमारी कर ई-टिकट बेचने में संलिप्त दुकानदार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पता चला कि दुकानदार 18 पर्सनल यूजर आईडी की मदद से टिकट बनाता है। गिरफ्तार दुकानदार के पास से दो तत्काल व 11 सामान्य ई-टिकट बरामद किए गए। जिसपर अभी यात्रा करनी शेष है। टिकट की कुल कीमत 9476 रुपए है। वहीं एक तत्काल व पीछे की तिथियों के 23 सामान्य ई-टिकट भी बरामद किए गए। जिसकी कीमत 46 हजार 728 रुपए बताई जा रही है। दुकानदार के पास से एक मोबाइल, दो लैपटॉप व एक प्रिंटर भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार दुकानदार को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया। मौके पर कांस्टेबल जितेंद्र राय व जावेद अख्तर सहित आरपीएफ जवान मौजूद रहे।

अन्य समाचार