भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव

गोपालगंज। भजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे खुद से होम आइसोलेशन पर चले गए। वैसे डॉक्टरों की सलाह पर अपना इलाज भी चालू कर लिए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी। इसके बाद उनके समर्थकों ने पूर्व विधायक के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। यहां बता दें जिले के मुख्यालय सहित प्रखंडों के कुछ अधिकारी, कर्मी, पुलिस अफसर व जवान, डॉक्टर व व्यवसायी आदि भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने शहर के आंबेडकर भवन में संदिग्धों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच करने का काम शुरू कर दिया है। यहां रैपिड एंटीजन किट व ट्रूनेट किट से जांच की जा रही है। जबकि, आरटीपीसीआर जांच के लिए विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।

---------------------------
सिधवलिया में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित 17 मिले संक्रमित
सिधवलिया। एक संवाददाता
प्रखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित 17 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रखंड के महम्मदपुर,बूचेया कटेया, डुमरिया ,कबीरपुर, झंझवा गांव में ये संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि ट्रूनेट किट से हुई जांच में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है ।
--------------
हथुआ में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव
हथुआ। एक संवाददाता
अनुमंडलीय अस्पताल,हथुआ में रविवार को कुल 99 संदिग्धों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई। जिसमें से 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन मरीजों का इलाज व परामर्श डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। वहीं अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन सेंटर में 131 मरीज भर्ती हैं। यहां बताते चलें कि हथुआ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज जांच के क्रम में पाए जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 294 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। डीएस डॉ. रमेश राम ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों की उपलब्ध संसाधनों में बेहतर इलाज किया जा रहा है।
-------------------
बैकुंठपुर में 14 लोग मिले नए कोरोना पॉजिटिव
बैकुंठपुर। एक संवाददाता
प्रखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि जिन लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया था। उनमें से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिरसा गांव में चार, मसूरिया में तीन, धर्मबारी दिघवा दुबौली, रेवतिथ, खैरा आजम, बनौरा, घोघराहां सहित अन्य गांवों में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार की देर शाम संक्रमित लोगों की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन गांवों में संक्रमित मरीज मिले हैं। वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। सीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिना मास्क लगाए मेडिकल टीम व सरकारी कर्मी भी कंटेनमेंट जोन में प्रवेश नहीं करेंगे। वहीं , 14 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड में नए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गई है।

अन्य समाचार