कोरोना से लड़ाई: कोरोनावायरस के पॉजिटिव गंभीर मरीजों के लिए बनाया गया 375 बेड का आइसोलेशन वार्ड

हमारे संवाददाता

छपरा। दिन बुधवार, समय 1:00 बज के 40 मिनट हो रहे हैं। जीएनएम स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। चूकि कोविड-19 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड के बाहर और अंदर सफाई की बेहतर व्यवस्था देखने को मिली। सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल और पारा मेडिकल संस्थान मे 375 बेड का बनाया गया है । फिलहाल 60 से अधिक पॉजिटिव आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। यहां मरीजों को 2 पार्ट में रखा गया है। जिस मरीज की स्थिति गंभीर है, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में ही अलग सेट किया गया है । लेकिन जिनकी स्थिति ठीक-ठाक है उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड में खाना, नाश्ता, पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ सभी बेड पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। आइसोलेशन वार्ड का नोडल पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड को प्रतिदिन अपने रूटीन के मुताबिक जो रोस्टर तैयार है, उसके तहत विजिट कर मरीजों का स्थिति को जानते हैं और गंभीर मरीजों को दवा या मेडिकल उपकरण ड्यूटी में तैनात एक ग्रेड नर्स को देने के लिए बोलते हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद इसका मॉनिटरिंग करते रहते हैं। मालूम हो कि सारण जिले में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वैसे में अस्पताल प्रशासन कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर काफी गंभीर दिख रहा है। आपको बता दें कि चार दिनों पूर्व डीएम डॉ निलेश राम चंद्र देवरे व सिविल सर्जन लगातार तैयारियों को लेकर मॉनिटरिंग भी कर चुके हैं।
सारण में बनाए गए हैं चार आइसोलेशन वार्ड
अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में भी 75 बेड का है आइसोलेशन वार्ड
डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर 200 बेड का
कोविड केयर सेंटर 275 बेड का
कोविड-19 केयर सेंटर सोनपुर 75 बेड का
पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट 115 बेड का

अन्य समाचार