बैकुंठपुर में 14 लोग मिले नए कोरोना पॉजिटिव

फोटो-बैकुंठपुर के कतालपुर में संक्रमित लोगों की जांच करती मेडिकल टीम

बैकुंठपुर। एक संवाददाता
प्रखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि 14 अप्रैल को जिन लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया था। उनमें से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिरसा गांव में चार, मसूरिया में तीन, धर्मबारी दिघवा दुबौली, रेवतिथ, खैरा आजम, बनौरा, घोघराहां सहित अन्य गांवों में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार की देर शाम संक्रमित लोगों की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन गांवों में संक्रमित मरीज मिले हैं। वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। अंचल पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों वाले इलाके में धारा 144 लगाई जाएगी। कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिना मास्क लगाए मेडिकल टीम सरकारी कर्मी भी कंटेनमेंट जोन में प्रवेश नहीं करेंगे। 14 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गई है।

अन्य समाचार