कॉलेज की बदहाली के लिए विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के एकमार अंगीभूत हरिहर साहा महाविद्यालय अपने अतीत को खो रहा है। महाविद्यालय में ढांचा गत बदलाव और शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। आसपास अधिकांश आबादी पिछड़े वर्ग महादलित व अल्पसंख्यक समुदाय की है। कॉलेज की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें कॉलेज की समस्या से अवगत कराया गया है। इस महाविद्यालय में केवल सात विषयों की पढ़ाई होती है। जिनमें 16 सृजित पदों के विरुद्ध केवल चार नियमित शिक्षक एवं तीन अतिथि शिक्षक हैं। तृतीय वर्ग कर्मचारी के सृजित आठ पदों के सापेक्ष केवल एक कर्मचारी सेवारत है। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के सृजित नौ पदों के विरुद्ध केवल तीन कर्मचारी हैं। वहीं लेखापाल के पद पर चतुर्थ कर्मचारी श्रेणी का एक कर्मी कार्य कर रहा है। कॉलेज में तीन हजार छात्रों का नामांकन है। जहां छात्र - छात्रा अध्यनरत है। इसके साथ ही महाविद्यालय में केवल कला संकाय की पढ़ाई होती है। विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की पढ़ाई का कोई प्रबंध नहीं है। विधायक बिहारीगंज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि कला संकाय के अतिरिक्त महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय की पढ़ाई के संबंध में ठोस कदम उठाया जाए। इसके अतिरिक्त पर्यावरण शिक्षा एवं स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम बीबीए, एमबीए आदि के लिए भी मुख्यमंत्री से मांग की गई है। ज्ञात हो कि पूर्व में डॉ. रामनरेश सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य हरिहर साहा महाविद्यालय ने एक पत्र के माध्यम से विधायक बिहारीगंज निरंजन कुमार मेहता से कॉलेज की शैक्षणिक तथा बुनियादी गत स्थिति को लेकर अवगत कराया था। प्राचार्य से मिले जानकारी के बाद विधायक मामले को लेकर सक्रिय हुए। इस परिपेक्ष्य में प्राचार्य डॉ. रामनरेश सिंह ने विधायक का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि विधायक के इस पहल से कॉलेज की तस्वीर बदलेगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार