हर घर नल जल योजना का कार्य नहीं हुआ पूरा

जमुई। नगर के वार्ड तीन में नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने से वार्ड के लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज कराया था। बावजूद पानी नहीं मिल पा रहा है।

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को नगर के कार्यपालक पदाधिकारी ने संवेदक पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही थी। कितु न ही संवेदक पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई हुई और न ही योजना को पूर्ण कराया गया है। ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या पूर्ववत रह गई। अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, नगर आवास विभाग के प्रधान सचिव सहित जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड तीन के कृष्णा यादव, सीताराम यादव ने बताया कि वार्ड तीन में नल जल योजना में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और घटिया काम करने की शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष किया गया था। शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब मांगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने एक फरवरी को प्रतिवेदन देते हुए कहा कि संबंधित संवेदक पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र से संतुष्ट होकर मामला का निष्पादन कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दो माह से अधिक समय बीत चुका है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वार्ड में योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने पर ग्रामीण परेशान है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या होने लगी है। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अधूरा पड़ा निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की रणनीति है। उन्होंने योजना के पूर्ण नहीं होने की बात कही। साथ ही कहा कि राशि की निकासी नहीं की गई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार