बड़े एहतियात बरतें तो बच्चों में संक्रमण का खतरा नहीं : डॉ. राजनमान

सीवान। शहर के लक्ष्मी नर्सिंग होम के न्यू बोर्न व चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ. राजनमान सिंह ने कहा कि बच्चों को कोरोना बड़े लोगों से मिलता है। उनका कहना है कि स्कूल बंद होने से बच्चे घरों में ही रहते हैं। ऐसे में घर के बड़े लोगों को बाहर आना-जाना लगा रहता है। अगर बड़े लोग एहतियात बरतें तो बच्चों के संक्रमित होने के खतरा को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर घर के बड़े लोग साफ-सफाई से रहे और मास्क लगाए व बार-बार साबुन से हांथा धोए तो बच्चे भी यह सब आसानी से सिख जाएंगे। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने की बात कही। बच्चों को नियमित विटामिन सी व डी देने की सलाह देते हुए खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही बच्चों व बड़ों को नियमित व्यायाम की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों में शार्दी-खांसी, आंख में इंफेक्शन, बुखार व दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर से दिखाए। उन्होंने बच्चों में 102 से 103 डिग्री बुखार,सांस लेने में परेशानी व पिला पेशान होने को बच्चों के लिए खतरनाक बताया। ऐसे लक्ष्ण होने पर तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी।

अन्य समाचार