अपराधियों ने हथियार के बल पर गैस वाहन से की लूटपाट

पेज पांच की लीड

सनसनी
ओवरटेक करके रोक लिया और हथियार के बल पर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया
घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित छानबीन
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
57 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया
नौतन/जीरादेई। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के अंगौता में गुरुवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने गैस पिकअप से लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मीरगंज गांव निवासी शम्भू कुमार का कहना है कि पिकअप गैस बांटने के लिए क्षेत्र में जा रही थी। तभी, सफेद कलर की अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने पिकअप को ओवरटेक करके रोक लिया और हथियार के बल पर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनका कहना था कि पिकअप में रखे 57 हजार रुपये व कागजात लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। उनका कहना था कि चिल्लाने और शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित छानबीन शुरू कर दी। अपराधियों के खिलाफ छापेमारी, उनकी पहचान, सीडीआर, लोगों से पूछताछ, टावर लोकेशन, पीड़ित से जानकारी के बाद करवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष का कहना था कि घटना के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों का आरोप था कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। आम आदमी परेशान है।
घर के सामने से अपाची बाइक की चोरी
बड़हरिया। थाना क्षेत्र के परमा मोड़ स्थित घर के सामने से एक अपाची बाइक की चोरी कर ली गई। इसे लेकर थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी अमलेश साह ने आवेदन देकर अज्ञात चोर को नामजद किया है। वहीं स्थानीय पीएचसी परिसर से एक बाइक की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।

अन्य समाचार