रघुनाथपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 50 पॉजिटिव

प्रखंड में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 240 तक पहुंची

प्रशासन लगातार कर रहा है लोगों को मास्क के लिए जागरूक
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
प्रखंड में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इससे प्रखंड और अस्पताल प्रशासन काफी चिंतित है। लोगों को कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सचेत करने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। बावजूद अभी भी 20 फीसदी लोग बाजार में बिना मास्क के दिख रहे हैं। इनमें अधिकतर का मास्क ठुड्डी पर ही लटक रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरूवार को रेफरल अस्पताल में 190 लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच में 50 की जांच रिर्पोट पॉजिटिव पायी गयी। इनमें रघुनाथपुर बाजार समेत सीमावर्ती प्रखंड के कई लोग भी शामिल हैं। इन 50 पॉजिटिव मरीजों में करीब 40 फीसदी महिलाएं पॉजिटिव पायी गयी हैं।
350 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन
रेफरल अस्पताल समेत प्रखंड के चार जगहों पर कोरोना से बचाव का वैक्सीन लोगों को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 350 लोगों को यह वैक्सीन दी गयी। रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के अलावा प्राईमरी स्कूल निखती खुर्द, सामुदायिक भवन निखती कला व मिडिल स्कूल नदियांव में लोगों को वैक्सीन दिया गया। इनमें कुछ लोग दूसरा डोज लिए। इधर रेफरल अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि जिन्हें वैक्सीजन लग जा रही है, वे भी मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

अन्य समाचार