पीएम केयर फंड से पूर्णिया में स्थापित हो कोरोना अस्पताल

पूर्णिया। पीएम केयर फंड से पूर्णिया में कोरोना अस्पताल स्थापित करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर

पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ द्वारा निर्मित 500 बेड का अस्थायी कोरोना अस्पताल पूर्णिया में उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा है कि पूर्णिया प्रमंडल और अंचल के हजारों कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों के श्रेष्ठ हितों में इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। पटना एवं मुजफ्फरपुर में पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ द्वारा निर्मित 500- 500 बेड वाला कोरोना अस्पताल कार्यरत है। पटना और मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी सिर्फ 80 किलोमीटर है। पटना से पूर्णिया के अंचलों की दूरियां कम-से-कम

320 किलोमीटर और अधिकतम 450 किलोमीटर है। पटना और मुजफ्फरपुर में चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता श्रेष्ठता के साथ प्रचुरता में उपलब्ध है। पूर्णिया शहर से 100 किलोमीटर की त्रिज्या में बिहार के कई जिले सहित पश्चिम बंगाल और नेपाल की बड़ी आबादी के बीच के कोरोना वायरस रोगियों का इलाज के उद्देश्य से पूर्णिया आना होता है। इतने बड़े क्षेत्रों के लिए पटना और मुजफ्फरपुर की तुलना में चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता पूर्णिया में ना अपग्रेडेड है और ना संतोषजनक है। पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ द्वारा निर्मित 500 बेड के अस्पताल में वेंटिलेटरयुक्त 125 आईसीयू बेड और ऑक्सीजन सप्लाई वाले 375 सामान्य बेड का प्रावधान होता है। आज की तिथि में भी इतने बड़े क्षेत्रों की करोड़ों आबादी के बीच के कोरोना वायरस रोगियों को गंभीर स्थितियों में पटना एवं सिलीगुड़ी रेफर किया जाता है, जिसमें अधिकांश की मृत्यु रास्ते में ही हो जा रही है। इसलिए उपरोक्त तथ्यों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए पूर्णिया के अंचलों की करोड़ों आबादी के श्रेष्ठ हितों में पटना एवं मुज्जफरपुर की तर्•ा पर कोरोना रोगियों के श्रेष्ठ हितों में 500 बेड वाला अस्थायी अस्पताल पूर्णिया में शीघ्रता एवं तीव्रता से खुलवाने पर विचार किया जाए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार