पुरैनी में तीन नए संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

मधेपुरा। कोरोना के दूसरे दौर में प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए विभागीय निर्देशालोक में मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना कोरोना के सैंपल की जांच की जा रही है। यहां जांच के दौरान रोजाना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में तीन व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से अब यहां संक्रमित रोगियों की संख्या 14 हो गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को कुल 40 लोगों का एंटीजन जांच की गई जिसमें तीन व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 से बढ़कर 14 हो चुकी है। बीएचएम ने बताया कि आरटीपीसीआर के तहत कुल 40 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही इन लोगों की रिपोर्ट भी आ जाएगी और इसकी सूचना सभी संबंधित व्यक्ति को स-समय दे दी जाएगी। बीएचएम ने बताया कि संक्रमित मिले नए तीनों मरीजों को तत्काल होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर सभी संक्रमित मरीजों को उदाकिशुनगंज के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों से अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है। विशेष एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क का प्रयोग कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने की बात कही है।

कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों से निपटेगा धावा दल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार