जानलेवा हमला करने के मामले में फंसे डॉ रामेश्वर सिंह

पेज तीन के लिए

एफआईआर
स्कार्पियो गाड़ी का ड्राईवर साइड देने को लेकर उलझ पड़ा
स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया
सीवान। निज प्रतिनिधि
जानलेवा हमला करने के मामले में एक युवक ने शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर रामेश्वर सिंह व कई अन्य के खिलाफ मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। मामला 20 अप्रैल की शाम श्रीनगर क्षेत्र की है। धनौती ओपी क्षेत्र के धर्म मकरियार निवासी भरत भूषण ने पुलिस को बताया है कि जब वह अपनी दुकान बंद घर को जा रहा था। इस दौरान साजिश के तहत उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। उसने बताया है कि जैसे ही वह जिला मुख्यालय स्थित श्रीनगर में पहुंचा कि एक स्कार्पियो गाड़ी का ड्राईवर साइड देने को लेकर उलझ पड़ा। जबतक वह कुछ समझ पाता श्रीसाईं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर रामेश्वर सिंह कई अन्य लोगों के साथ उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान जब वह बेहोश हो गया तब उसके गले से सोने का चेन व पैकेट में रखा बीस बाइस हजार रुपये भी निकाल लिया गया। इधर घटना के बाद सभी उसे मृत समझकर छोड़कर भाग निकले। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य समाचार