कार बाइक की टक्कर में एक मौत, दो घायल

मातम

घटना के पहले बाजार में हुई थी मारपीट
पुलिस मामले की गंभीरता से कर रही जांच
फोटो- 11 भामोपाली में मौत के बाद दरवाजे पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।
बड़हरिया। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली व मननपुरा के बीच पुल के समीप बाइक व कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भामोपाली निवासी अंगूठा सिंह का 19 वर्षीय पुत्र राजन सिंह था। जबकि घायल भामोपाली के अवधकिशोर सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार व राजेश्वर साह के पुत्र रामकुमार हैं। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक थाना क्षेत्र के धनांव निवासी विकास कुमार श्रीवास्तव व संदीप सिंह हैं जो कार के साथ फरार हो गए। परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम सात बजे भामोपाली के हरिहर चौधरी के मार्केट में राजन कुमार सिंह व धनांव निवासी विकास कुमार श्रीवास्तव और संदीप सिंह से पैसे की लेन देन की मामले को लेकर कह सुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें राजन सिंह बाइक से अपने मित्र के साथ पुलिस को आवेदन देने के लिए बड़हरिया थाना जा रहा था। तभी, मननपुरा पुल के पास पीछे से धनांव के विकास श्रीवास्तव ने मृतक के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजन सिंह सहित उसके दो दोस्त प्रिंस कुमार और रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन, बरहनी चंवर पार करते ही राजन की मौत हो गयी। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायल ने टाउन थाने की पुलिस को फर्दबयान दिया
घटना को लेकर मृतक राजन सिंह के दोस्त भामोपाली के अवधकिशोर सिंह के घायल पुत्र प्रिंस कुमार ने टाउन थाने की पुलिस को फर्दबयान देकर कहा है कि हमलोग गुरुवार की रात में भामोपाली बाजार के पास अपाची बाइक पर बैठे हुए थे तभी विकास और संदीप ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। इससे राजन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये। जिनकी रास्ते में मौत हो गई और हम दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना को पाकर एसआई अमित वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बाजार वासियों के अनुसार भामोपाली बाजार में आर्केस्ट्रा का संचालन जोरों से होता है। विवाद में किसी किन्नर की भूमिका बतायी जाती है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि घायलों ने टाउन थाने की पुलिस को फर्द बयान दिया है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

अन्य समाचार