जमुई में संक्रमण ने तोड़ा सारा रिकार्ड, एक दिन में पाए गए 240 नए संक्रमित

जमुई। कोरोना ने शुक्रवार को जिले में संक्रमण के सारे रिकार्ड तोड़ डाले। एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 240 नए संक्रमित की पहचान हुई है। इसके साथ ही चौबीस घंटे में 337 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसके पहले इस वर्ष 17 अप्रैल को सबसे अधिक 116 नए संक्रमित पाए गए थे जबकि पिछली लहर में 25 जुलाई को एक दिन में सबसे अधिक 94 नए संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण की इस रफ्तार ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को 240 नए संक्रमित के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 789 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जमुई प्रखंड में एकबार फिर सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं। दूसरे नंबर पर सोनो प्रखंड रहा जबकि एक-दो संक्रमित पाए जाने वाले चकाई प्रखंड ने अचानक उछाल लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार जमुई प्रखंड में 81 नए संक्रमित की पहचान हुई। सोनो में 34 संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार बरहट में 11, चकाई में 19, गिद्धौर में सात, अलीगंज में चार, झाझा में 19, खैरा में 21, लक्ष्मीपुर में 20 तथा सिकंदरा में 11 संक्रमित पाए गए। इसके अलावा लखीसराय जिले के सात, हवेली खड़गपुर के तीन, सूर्यगढ़ा के एक, कौआकोल के एक संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को मलयपुर में सात, सीआरपीएफ, 215 बटालियन, बीएमप-11, चकाई थाना, चकाई सीडीपीओ कार्यालय, एसबीआई जमुई, पुलिस लाइन, आदर्श थाना, एसबीआई सिमुलतला, पीएससी खैरा, एसबीआई लक्ष्मीपुर में संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 4100 संक्रमित पाए गए जिसमें 3296 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। फिलवक्त 789 एक्टिव केस है। अब तक 15 की कोरोना से मौत हो चुकी है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार