हाइवा से कुचलकर अधेड़ को मार डाला, एनएच जाम

सेमरिया पूर्वी दुर्गा स्थान गांव निवासी था मृतक

दो घंटे तक लोगों ने जाम की सड़क
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
रिविलगंज। संवाद सूत्र
रिविलगंज गौतम स्थान स्टेशन के रेक प्वाइंट से लौट रहे एक अधेड़ को हाईवा ने कुचल दिया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के समसुदिन पुर के पास सड़क पर हाइवा ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पटना ले जाने के दौरान गड़खा के पास उसकी मौत हो गयी। मृतक मनोज सिंह सेमरिया पूर्वी दुर्गा स्थान गांव निवासी स्व भोला सिंह का पुत्र था। घटना शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार, मनोज सिंह गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास रेक प्वांइंट से एनएच-19 सड़क की ओर जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में गड़खा बाजार के पास मनोज सिंह की मौत हो गई। इसके बाद लोग शव को वापस रिविलगंज थाना लेकर चले गए। थाने के पास शव को रखकर जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक यातायात पुरी तरह बाधित हो गया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर की गयी हत्या है। इसलिए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया गया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। मनोज का फर्द बयान सदर अस्पताल में नहीं हो पाया क्योंकि पुलिस मौजूद नहीं थी। मृतक के बयान का वीडियो वायरल हुआ है जिसके अनुसार जानबूझकर हाईवा से कुचलकर हत्या करने की बात कही गयी है।
अपराधियों का अड्डा बना है गौतम स्थान रेक पॉइंट
घटनास्थल के पास गौतम स्थान स्थित रेड रेक प्वाइंट अपराधियों का अड्डा बना हुआ है। यहां पर प्रतिदिन ट्रक चालकों से खुलेआम अवैध वसूली होती है । अवैध वसूली का विरोध करने वाले ट्रक चालकों से लूटपाट की घटना को अपराधी अंजाम देते हैं। गौतम स्थान स्थित रेक प्वाइंट पर अपराधियों का एकाधिकार है। जब भी किसी संवेदक का रेक लगता है, अपराधी जबर्दस्ती पे लोडर लगाकर गिट्टी उतारने लगते हैं। संवेदक भी निरीह बने रहते हैं। विरोध करने पर संवेदक की हत्या तक की धमकी दी जाती है। अफसर रेक पॉइंट पर मारपीट की घटना होती रहती है। सबसे अधिक परेशानी बाहर के ठेकेदारों को होती है। छपरा जीआरपी थाने में भी गौतम स्थान रेक पॉइंट पर मारपीट की घटना से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।

अन्य समाचार