कोरोना गाइडलाइन की तर्ज पर अब अलग-अलग दिनों में खुलेगी दुकानें

अररिया। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाजार को तीन श्रेणी में बांटा गया है। इसके तहत प्रथम श्रेणी में मेडिकल, किराना और सब्जी मंडी सहित 12 ऐसे अति आवश्यक सामग्री की दुकानें को प्रतिदिन, श्रेणी द्वितीय में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार यानी तीन दिन इलेक्टिकल्स गुड्स व दुकान, एव सैलून सहित 10 इस तरह की दुकानें तथा श्रेणी-3 में मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को कपडे़, रेडिमेड सहित अन्य दुकानें खुलेगी। जिसकी जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजार में प्रसारित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के तहत कपड़े सहित ऐसे दुकानें जिसे आज नहीं खुलना था बंद रही। जिला प्रशासन के इस गाइडलाइन का जोगबनी व्यापार संघ ने स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी से मांग किया कि जोगबनी में प्रत्येक सप्ताह में दो दिन पूर्णरूपेण बाजार को बंद रखा जाए। इसको लेकर व्यापार संघ का एक शिष्टमंडल नप ईओ चंद्रराज प्रकाश से मिलकर मांग पत्र सौंपा तथा संघ ने सुपौल और पूर्णिया का भी हवाला दिया। जिस पर ईओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी से बात की जाएगी। मौके पर शिष्टमंडल में संघ के अध्यक्ष भीम राय, मंटू भगत, मनोज साह,छगनलाल शर्मा, प्रभात सिंह, दारा सिंह, अमित सिंह बजरंग गांधी, एवं मनोज शर्मा शामिल थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार