विधिक सेवा प्राधिकार का विधिक सहायता संबंधी कार्य डिजिटल मोड में

गोपालगंज। विधि संवाददाता

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से संचालित विधिक सहायता संबंधी सभी काम डिजिटल मोड में किए जाएंगे। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से आम जनता के लाभ के लिए मुफ्त विधिक सहायता,नि:शुल्क पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति,बलात्कार और एसिड अटैक संबंधी मामलों में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, मध्यस्थता के जरिए वादों के निष्पादन और विधिक जागरूकता संबंधी अन्य कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इन सभी कार्यों के लिए कोरोना काल में आम लोग कार्यालय के लैंडलाइन फोन नंबर 06156- 224131, मोबाइल नंबर 9430238137 और ईमेल आईडी clsa [email protected] एवं नालसा पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

अन्य समाचार